शुद्ध के लिए युद्ध : गंदगी के बीच बन रही थी मिठाइयां, कारवाई कर जब्त किए गए छह रसोई गैस सिलेंडर

By: Ankur Tue, 10 Nov 2020 6:13:18

शुद्ध के लिए युद्ध : गंदगी के बीच बन रही थी मिठाइयां, कारवाई कर जब्त किए गए छह रसोई गैस सिलेंडर

प्रदेशभर में लगातार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान किया जा रहा हैं जिसमें मिलावटी खानपान पर कारवाई की जा रही हैं। अजमेर जिला प्रशासन ने भी कारवाई करते हुए तोपदडा क्षेत्र की एक फैक्ट्री में दबिश दी जहां देखा गया कि गंदगी के बीच सोहन पापड़ी बनाई जा रही थी। यहां भारी मात्रा में खराब माल भी मिला। मालिक को दूरभाष पर सूचना देकर बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं आया। यहां भारी मात्रा में खराब माल भी मिला। सोहन पापड़ी निर्माण के लिए छह रसोई गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए। साथ ही, फैक्ट्री को सीज कर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

खाद्य निरीक्षक रमेशचन्द सैनी ने बताया कि तोपदडा क्षेत्र में मिठाई दुकान की जांच की जा रही थी, तो वहां आनंद सोहन पापड़ी के पैकेट मिले, जिस पर पैकिंग डेट आदि जानकारी अंकित नहीं थी। इस पर दुकान मालिक से पूछताछ की, तो बताया कि क्षेत्र के धोबीघाट के पास एक फैक्ट्री है, जहां पर इसका उत्पादन हो रहा है।

news,latest news,news in hindi,crime news,rajasthan,ajmer,bad material found in factorey ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, खबर हिंदी में, क्राइम न्यूज़, राजस्थान, अजमेर, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

दबिश दी तो कोई नहीं मिला

सैनी ने बताया कि पुलिस के साथ टीम यहां पहुंची। यहां कोई नहीं मिला। यहां तीन कमरे बने हैं और माल का भारी मात्रा में स्टॉक भी मिला। चारों ओर गंदगी का आलम था। बाहर बरामदों में सोहन पापड़ी का निर्माण किया जा रहा था। यहां मशीन, कडाव सहित अन्य सामान मौजूद थे। ऐसा लगता रहा था कि टीम के आने की भनक लगने पर सब चले गए। यहां एक तरफ भारी मात्रा में खराब माल भी था। छह घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करते भी पाया गया।

नहीं आया मालिक, फैक्ट्री सीज

सैनी ने बताया कि फैक्ट्री का मालिक राजेन्द्र गहलोत है। उसे फोन से सूचना भी दी, लेकिन वह नहीं आया। न ही इस दौरान कोई मजदूर या श्रमिक आया। ऐसे में पूछताछ नहीं हो सकी। घरेलू सिलेंडर जब्त कर तीन कमरों व मेन गेट को सीज कर नोटिस चस्पा कर दिया गया।

ये भी पढ़े :

# UP: लखनऊ, वाराणसी समेत 13 शहरों में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

# मुंबई में बन रहा है महेंद्र सिंह धोनी का घर, साक्षी ने शेयर की तस्वीरें

# बिहार विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने फिर उठाए EVM पर सवाल, कहा - सैटेलाइट नियंत्रित हो सकती है तो ईवीएम क्यों नहीं?

# PPF: अकाउंट एक, फायदे अनेक; जानें इस खातें से जुड़ी कुछ जरुरी बातें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com